आज जैसे ही अपने सहपाठियों के साथ बारिश में नहाने का मौका मिला तो मुझे आज से 3 साल पहले का वक्त याद आ गया जब पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर की प्राचीर पर फर्स्ट सेम के सभी स्टूडेंट बारिश में जमकर थिरके। चाहे वो लड़के हो या लड़कियां।
ऐसा ही मोमेंट आज आया। मैं जब पेसिफिक से ग्रैजुएट कर बाहर निकला तो विश्वास नही था कि शायद अब कोई कभी कॉलेज के ऐसे भव्य क्षण आएंगे, पर वो आये। आज मेरा कॉलेज में 2nd डे था, जिसमे मेने 3 नए दोस्तों को पाया। दिव्या, गौरव, और तनु। हालांकि तनु से मैं पिछली क्लास में मिल चुका था पर आज हम इतने क्लोज हुए। आज के कुछ एपिक मोमेंट्स - following
* वो नई क्लास जो घर के बाथरूम से भी छोटी है , जिसमे ओनली 4 सीट।
* वो गौरव के कुछ मारवाड़ी शब्दों पर खिलखिलाहट जैसे अटा, लकीटी
* वो क्लास के बाद पार्किंग में बॉल से खेलना।
* वो तनु & मेरा बारिश में नहाना
* मूसलाधार बारिश में ही विहिकल से घर के लिए निकलना
* एक दूसरे की गाड़ी से for fun पानी के फुवारों के छींटे मारना
* और फिर यूनिवर्सिटी के गेट पर बारिश के पानी मे आधी डूब चुकी गाड़ी का बन्द हो जाना।
* पत्रकारों द्वारा तत्काल हमारी पिक लेना
* दिव्या की गाड़ी को बमुश्किल डिवाइडर तक लाना।
* फिर तनु की पानी के बीच मे से स्कूटी को निकालना।
* पानी के बीच सेल्फी लेना
* सेल्फी लेते वक्त मेरा पेर फिसल जाना और पानी मे गिर पड़ना।
* grp फ़ोटो के लिए किसी बन्दे को मोबाइल थमाना ओर फिर उसको मोबाइल में करंट आना
* फिर रोड़ पर दिव्या का गौरव से मेरे बारे में पूछना की वो कहाँ है और गौरव का तत्काल जवाब देना " वो रहा तेरे बगल में '
* सर्दी से मेरे हाथ कंपकंपना
ऐसा ही मोमेंट आज आया। मैं जब पेसिफिक से ग्रैजुएट कर बाहर निकला तो विश्वास नही था कि शायद अब कोई कभी कॉलेज के ऐसे भव्य क्षण आएंगे, पर वो आये। आज मेरा कॉलेज में 2nd डे था, जिसमे मेने 3 नए दोस्तों को पाया। दिव्या, गौरव, और तनु। हालांकि तनु से मैं पिछली क्लास में मिल चुका था पर आज हम इतने क्लोज हुए। आज के कुछ एपिक मोमेंट्स - following
* वो नई क्लास जो घर के बाथरूम से भी छोटी है , जिसमे ओनली 4 सीट।
* वो गौरव के कुछ मारवाड़ी शब्दों पर खिलखिलाहट जैसे अटा, लकीटी
* वो क्लास के बाद पार्किंग में बॉल से खेलना।
* वो तनु & मेरा बारिश में नहाना
* मूसलाधार बारिश में ही विहिकल से घर के लिए निकलना
* एक दूसरे की गाड़ी से for fun पानी के फुवारों के छींटे मारना
* और फिर यूनिवर्सिटी के गेट पर बारिश के पानी मे आधी डूब चुकी गाड़ी का बन्द हो जाना।
* पत्रकारों द्वारा तत्काल हमारी पिक लेना
* दिव्या की गाड़ी को बमुश्किल डिवाइडर तक लाना।
* फिर तनु की पानी के बीच मे से स्कूटी को निकालना।
* पानी के बीच सेल्फी लेना
* सेल्फी लेते वक्त मेरा पेर फिसल जाना और पानी मे गिर पड़ना।
* grp फ़ोटो के लिए किसी बन्दे को मोबाइल थमाना ओर फिर उसको मोबाइल में करंट आना
* फिर रोड़ पर दिव्या का गौरव से मेरे बारे में पूछना की वो कहाँ है और गौरव का तत्काल जवाब देना " वो रहा तेरे बगल में '
* सर्दी से मेरे हाथ कंपकंपना
No comments:
Post a Comment