Friday, 2 March 2018

sri devi

''कहते है मुजको हवा हवाई'' 
वाकई वो हवा हवाई थी जों किसी खुशबु की भाँती आई, और कब चली गइ, पता नही चला..😓😪
श्री देवी .... " मै तो सिर्फ एक ओरत हूँ जो मर्दों द्वारा बने गइ इस दुनिया में अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूँ " ये डाइलोग हमारे जेहन में सदा रहेगा ..
देर रात तक सोया था तो आज देर सवेरे उठाना पड़ा... पहला काम डिजिटल युग में प्रवेश का .. मै अक्शर ट्विटर सुबह चलाता हूँ बाकि पुरे दिन समय नहीं निकाल पाता हूँ ... पता चला श्री देवी ट्रेंड हो रही है .. लगा की कोई न्यू मूवी का ट्रेलर आया होगा.. मेने ध्यान नही दिया और राजनेतिक ट्विट पर इंटरेस्ट लेने लगा पर क्या कोई हो सकता है ?? जो इस छरहरी काया वाली इस मशहूर अदाकारा पर ट्विट ना करे...मै स्थब्ध सा रह गया .. आँखे खुली की खुली रह गइ .. एक पल के लिए जेसे समय रुक गया .. ये सुनकर की एक चांदनी जाते जाते पुरे देश में अँधेरा कर गई .. ये वाकई बहुत दुःख का पल था .. मुझे याद है जब मै पांच या छः साल का था तब  डी डी नेशनल पर हर रविवार शाम चार बजे बॉलीवुड की फिल्म्स आती थी, तब श्री देवी की नागिन, नगीना , नजराना ,जुली ,जुदाई  फिल्म्स के लिए पूरा हॉल भर जाता था .. मै शुरू से अब तक श्री देवी का फेन रहा हूँ .. अभी हाल ही मै आई ' मोम ' और ' इंग्लिश विन्ग्लिश ' फिल्म को मै थियेटर में देखने गया था . मै सदेव से उसकी फिल्म का इंतजार करता था ... अब निशब्द हु ... कुछ कह नही सकता .. या कहने को शब्द नहीं है ...बीएस इत्ता कहूँगा की -
रहता नहीं इंसान तो मिट जाता है गम भी
सो जायेंगे इक़  रोज जमी ओड के हम भी ..
जिन्दगी सागर है जिन्दगी बूंद है जिन्दगी थम जाती है कभी भी
बस रह जाती है एक गूंज है.....😪😪😪

No comments:

Post a Comment