Sunday, 19 January 2020

रिफ्यूजी जो दर्द झेल रहे है वो हम नहीं समझ सकते

रिफ्यूजी जो दर्द झेल रहे है वो हम नहीं समझ सकते। उनके बच्चों की शादियां तक नहीं होती है। वो नया मकान तक नहीं बना सकते। हर सरकारी योजना को वो मुँह लटकाए मासूम से देखते है। #sj_feeling
ये प्रताड़ित है, घुसपैठिए नहीं है। आप #NRC का विरोध कीजिये लेकिन #CAB का विरोध कैसे कर सकते है। हमारे देश की संस्कृति हमेशा से ही शरणार्थियों को अपनाने की रही है। हमने दलाई लामा को भी तो शरण दी है। हमने पाकिस्तान बांग्लादेश के न केवल हिन्दू बल्कि 566 मुस्लिमों को भी नागरिकता दी है। ये अधिनियम नागरिकता देने का है, ना कि छीनने का।
वो लोग अपनी बहू बेटियों के आन बान शान के कारण अपने पुरखों की जमीन छोड़कर आये है। ये समस्या पिछले 70 साल से थी। किसी भी सरकार ने इसको नहीं उठाना चाहा कि मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा। ये फर्क होता है पूर्ण बहुमत की सरकार और गठबंधन की सरकार में। 
#CAB #CitizenshipAmendmentBill #नागरिकता_संशोधन_अधिनियम

No comments:

Post a Comment