Sunday, 19 January 2020

CAA पर FB post करना पड़ा भारी

CAA पर बहुत अच्छी पोस्ट करने के चलते फेसबुक ने मुझे शाबासी देते हुए मेरी आई डी लॉक कर दी. फिर मेंने फेसबुक को आदेश देकर आईडी खुलवाई. #sj_feeling
2019 में मेरा तजुर्बा आप सबको ये कहता है कि 
' विवादित विषयों से बचें ' 
भाड़ में जाए दुनिया.. इस विवादित विषय के कारण फेसबुक की शर्त मानते हुए मुझे मेरा नाम तक चैंज करना पड़ा. लेकिन ध्यान रहें Starling jyoti विलुप्त नहीं हुआ है. 😀😀 इस पर माननीय अटल जी को याद करते हुए ये कहुंगा कि -
ठन गई!
फेसबुक से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,
वापस आउंगा इसका वादा न था,

आईडी लॉक कर एफबी खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

अकाउंट की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर पोस्ट किया, अब उससे क्यों डरुं
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ? - 😀

No comments:

Post a Comment