घटिया मानसिकता । या यूं कहें कि अगर अगर दिमाग मे गोबर भरा है तो आप सच मे वामपंथी है।
देशभक्त मरता है, वामपंथ हंसता है।
सैकड़ो लोगो को बम से उड़ाने वाले नासिर मदनी को रिहा करने के लिए केरल विधानसभा में बिल पास होता है। लेकिन कोई अखण्ड भारत का सपना देखने वाले को देशभक्त कह दिया तो हंगामा खड़ा हो जाता है।
वामपंथियों का दिमाग 24 घण्टे नकरात्मक चीज़ों से भरा रहता है। ये धर्म मे अंगुली करते है। ये सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना करते है। ये कश्मीर में 45 जवानों के मरने पर पार्टी करते है। इनकी हर एक फ़ेसबुक पोस्ट से आप मुस्करा नहीं सकते क्योंकि इनका उद्देश्य यही है कि 24 hours नफ़रत फैलाएं।
जरा सोचिए। ' ब्राह्मण भारत छोड़ो' की जगह अगर 'दलित या मुसलमान भारत छोड़ो' लिखा होता तो देश मे इस वक्त क्या हुआ होता???
जो देशद्रोही और नफरत फैलाने वाले लोग मेरी Id से जुड़े है तुरंत निकल जाएं। वरना यही पर JNU दिखा दिया जाएगा। सीधी सट। दो टूक। हंगामा। बवाल। बस
No comments:
Post a Comment