Saturday, 2 November 2019

150th birth anniversary of mahatma gandhi

यू ट्युब पर एक चैनल है - मायो जापान. इसमें एक महिला भारतीयों से संबंधित कटेंट का चैनल पर प्रसारण करती है. एक बार उसने ऐसे में लगभग 15 जापानी लोगों से पूछा की भारत का प्रधानमंत्री कौन है. इनमें से एक भी ऐसा शख्स नहीं था जिसने भारत के प्रधानमंत्री का नाम बोला.
हम ही महान विदुषक है जो सरपंच छोड़ डोनाल्ड ट्रंप और क्लादिमीर पूतिन की बेमतलब की फिजुल बातों में अपना समय व्यतित कते हैं. महज 3 करोड़ की आबादी वाला देश हिरोशिमा और नाकासाकी जैसी भयानक त्रासदी के बाद भी आज दुनिया से 30 साल आगे जी रहा हैं. क्योंकि वो लोग अपने कार्य में ध्यान देते हैं. वो जो भी कार्य करते हैं उनमें 100 प्रतिशत देतें हैं और हम इंडियन नहाते वक्त भी बहन मायावती और मोदी करते रहते हैं. साबुन भी ढंग से नहीं लगा पाते इन वाहियात बातों पर.
खैर छोड़ों. आगे की बात करते हैं. तो क्या कह रहा था मैं. ???
हां....... तो वो महिला उन 15 लोगों को महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाती है और कहती है क्या आप इनको जानते हैं. ताजूब होगा कि इनमें से लगभग 13 लोग एक झटके में बिना कुछ सोचे उत्तर देते हैं - 'महात्मा गांधी'.
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत की पहचान महात्मा गांधी के नाम से हैं. दुनिया के सभी बड़े विश्वविद्यालयों में जब भी महान लोगों की तस्वीरें उकेरी जाती है तो महात्मा गांधी की तस्वीर भी उनमें सबसे आगे रहती है. ठीक सुकरात और अब्राहम लिंकन के साथ.
आईये महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति मनाते हैं. बेशक गोडसे देशभक्त होगा. लेकिन यह भी सच है कि गांधी जी ने खुद को गांधी बनाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया. तीन बार बड़े-बड़े आंदोलन जिनमें देश के लाखों लोगों ने समर्पण किया उससे ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की हवाइयां हो गई थी.
उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं.
भारत में छोटी सड़कों को छोड़कर महात्मा गांधी के नाम पर 50 से ज्यादा सड़के हैं. जबकि विदेशों में गांधी जी के नाम पर करीब 60 सड़के हैं. क्योंकि भारत में .......................... चलो छोड़ो. मेरे क्या काम.. नाराज हो जाएगें कई लोग.
महात्मा गांधी को 5 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, लेकिन उन्हें एक बार भी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला. आशा है ये कार्य भी जल्द पूरा हो जाए.
दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स गांधी जी को सम्मान देने के लिए गोल चश्मा पहनते हैं.

No comments:

Post a Comment