Saturday, 2 November 2019

हद से ज्यादा व्हाट्सएप स्टेटस : इरिटेटिंग

कभी कभी हद से ज्यादा व्हाट्सअप स्टेटस लगाना भी आपकी वैल्यू कम कर देता है #sj_thought 😂
एक वक्त के बाद कोई देखना ही पसंद नही करता,ओर इम्पोटेंट स्टेटस रद्दी में चले जाते है 😂😂
ऐसे लोगो को मैं सीधा mute करता हूँ। 😃 हद है याद खाना खाओ तो चम्मच का फोटो, तो कभी ओर कुछ नही मिला तो बादलो की फ़ोटो, घर मे तरबूज लाओ तो उसकी फोटो, कूलर में पानी डालते हुए की फ़ोटो, ओर तो ओर एक ही ड्रेस की एक ही स्टाइल की 20-30 फ़ोटो स्टेटस पे डाल देते है। 🙄
इतने भी स्टेटस क्या काम के की छोटे छोटे बिंदुओं का बड़ा नीला सर्किल ही बन जाये 🙄
एक कहावत है जितना आप कम बोलोगे आपकी बात उतने ज्यादा लोग सुनेंगे। ठीक इधर, जितना कम स्टेटस लगाओगे, व्यूज उतने ही ज्यादा मिलेंगे। 

No comments:

Post a Comment