Saturday, 2 November 2019

साउथ में काले रंग की मूर्तियां

साउथ में ईश्वर की समस्त मूर्तियों को कृष्ण रंग में ढाला जाता है। एकबारगी समझ नहीं पाओगे किस भगवान की मूर्ति है।
आज नवरात्रि का चौथा दिन। एक ही जगह बहुत से मंदिर थे। मैं प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़े खड़ा मंत्रोच्चारित कर रहा था - " या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता'
इतने में पीछे से एक सज्जन बोलते है - " भैया गणेश जी है ये '

No comments:

Post a Comment