रक्षाबन्धन पर बनाई गई पूड़ियों में से कुछ पूड़ियाँ शेष रह गई थी। सोचा किसी जानवर को डाल दूं। #hyderabad
यहां गाये तो बहुत कम दिखती है। दिखाई देते है तो कुत्ते।
चूँ-चूँ करके उन कुत्तों को बुलाया। 😌 तेलगु में कैसे बुलाते है मुझे नहीं पता।
एक साथ 4 कुत्ते आ धमके। पूड़ी 3 और कुत्ते 4. यही कशमकश लगी रही कि कोई भी कुत्ता भूखा न जाये।
पहले एक कुत्ते को हाफ पूड़ी डालकर कर देखा। लेकिन उसने सिर्फ सूंघ कर ही इग्नोर कर दिया। 😱 मेरी आँखें तन गई कि इसको क्या हुआ। मेरे रूममेट ने बोला कि एक बार हाफ की जगह फूल पूड़ी डाल। लगता है नाराज हो गया 🙄
मेने वो भी किया लेकिन किसी भी कुत्ते ने पूड़ी नहीं खाई। 😲बाद में एक तेलगु अंकल से पता चला कि यहाँ के लोगो की तरह यहां के जानवर भी नॉनवेज और ज्यादातर चावल खाते है। 🙁 सच बता रहे हैं बड़ा गुस्सा आया। अरे यार कुछ भी खाना है खाओ। जानवर भी क्षेत्रवाद अपनाते है। गुण तो वही है जो नार्थ इंडिया के कुत्तों में है। 😣वहीं गाड़ी के पीछे 100 मीटर तक भागना, टायर पर पेशाब करना। दुम हिलाना। अजनबी को देखकर भोंकना।😏 लेकिन रोटी और पूड़ी नहीं खाएंगे। मैं सोच रहा हूँ चीन के कुत्ते मोमोज और चाउमीन से पेट भरते है 🙄🙄..
यहां गाये तो बहुत कम दिखती है। दिखाई देते है तो कुत्ते।
चूँ-चूँ करके उन कुत्तों को बुलाया। 😌 तेलगु में कैसे बुलाते है मुझे नहीं पता।
एक साथ 4 कुत्ते आ धमके। पूड़ी 3 और कुत्ते 4. यही कशमकश लगी रही कि कोई भी कुत्ता भूखा न जाये।
पहले एक कुत्ते को हाफ पूड़ी डालकर कर देखा। लेकिन उसने सिर्फ सूंघ कर ही इग्नोर कर दिया। 😱 मेरी आँखें तन गई कि इसको क्या हुआ। मेरे रूममेट ने बोला कि एक बार हाफ की जगह फूल पूड़ी डाल। लगता है नाराज हो गया 🙄
मेने वो भी किया लेकिन किसी भी कुत्ते ने पूड़ी नहीं खाई। 😲बाद में एक तेलगु अंकल से पता चला कि यहाँ के लोगो की तरह यहां के जानवर भी नॉनवेज और ज्यादातर चावल खाते है। 🙁 सच बता रहे हैं बड़ा गुस्सा आया। अरे यार कुछ भी खाना है खाओ। जानवर भी क्षेत्रवाद अपनाते है। गुण तो वही है जो नार्थ इंडिया के कुत्तों में है। 😣वहीं गाड़ी के पीछे 100 मीटर तक भागना, टायर पर पेशाब करना। दुम हिलाना। अजनबी को देखकर भोंकना।😏 लेकिन रोटी और पूड़ी नहीं खाएंगे। मैं सोच रहा हूँ चीन के कुत्ते मोमोज और चाउमीन से पेट भरते है 🙄🙄..
No comments:
Post a Comment