When summer is so hot :- ' काश एक बार बारिश आ जाये बस। गर्मी से राहत मिल जाएगी। थोड़ा बहुत टेम्प्रेचर कम होगा ही। #sj_thought
When Rain fall : - ' ये बारिश का तो टाइम ही खराब है। चारो तरह कीचड़ और कीच कीच। ऊपर से लाइट और नही। इस बारिश को भी अभी आना था क्या '
When No proper rain till October :- है राम। इस साल इतनी कम बारिश क्यो हुई। बांध नही भरे। पैदावार नही हुई। कैसे गुजरेगा 1 साल।
🙄🙄 😏😏🙏🙏
🙄🙄 😏😏🙏🙏
बारिश प्रकृति का वरदान है। इसे आशीर्वाद समझ कर ग्रहण करे। बारिश आपके काम को देखकर नही आएगी। बारिश का टाइम है इसलिए बारिश आएगी। चाहे लाइट कटे, ऑफिस की बस छुटे, कॉलेज का प्रैक्टिकल रदद् हो जाये, शादी रुके या जन्मदिन की पार्टी केंसिल हो जाये, बारिश का सम्मान कीजिये, अभी नही आएगी तो कब आएगी।
No comments:
Post a Comment