UPSC Exam फाइट करने के बाद Interview में फेल हो जाना, कुछ ऐसा हो रहा है। #sj_feeling
महज 2 मार्क्स से सरकारी नौकरी के लिए चूक जाना, कुछ ऐसा हो रहा है।
कुछ ऐसा हो रहा है, की जिसके नाम से धड़कन चलती हो वो हमें अचानक ब्लॉक कर दे।
कुछ ऐसा हो रहा है एवरेस्ट के नजदीक पहुंच गए, और तूफान आ जाये, और वापस लौटना पड़े।
कुछ ऐसा हो रहा है, 32 GB का वीडियो डाऊनलोड करे और 31.90 पर Error दिखा दे।
कुछ ऐसा की जिंदगी भर की यादें जिस लैपटॉप में हो उसकी हार्डडिस्क अचानक फॉर्मेट हो जाये।
कुछ ऐसा की कुम्भ के अंतिम स्नान के लिए जाने वाली ट्रेन छूट जाए।
क्रिकेट मेरे लिए खेल नहीं है। ये जुनून है। क्रिकेट मेरे खून में बसता है। इस हार को मैं पचा नहीं पा रहा। मैं धोनी के उस रनआउट को भुला नही पा रहा हूँ। लेकिन फिर भी मैं मेरे मुल्क के सभी खिलाड़ियों का सम्मान करता हूँ। मैं आग्रह करता हूँ उनको गाली नहीं दे। उन्होंने यहां तक पहुंचाया, वही बड़ी बात है।
अगर आपने उनके जीत पर जश्न मनाया है तो उनके बुरे वक्त पर भी साथ दीजिए।
महज 2 मार्क्स से सरकारी नौकरी के लिए चूक जाना, कुछ ऐसा हो रहा है।
कुछ ऐसा हो रहा है, की जिसके नाम से धड़कन चलती हो वो हमें अचानक ब्लॉक कर दे।
कुछ ऐसा हो रहा है एवरेस्ट के नजदीक पहुंच गए, और तूफान आ जाये, और वापस लौटना पड़े।
कुछ ऐसा हो रहा है, 32 GB का वीडियो डाऊनलोड करे और 31.90 पर Error दिखा दे।
कुछ ऐसा की जिंदगी भर की यादें जिस लैपटॉप में हो उसकी हार्डडिस्क अचानक फॉर्मेट हो जाये।
कुछ ऐसा की कुम्भ के अंतिम स्नान के लिए जाने वाली ट्रेन छूट जाए।
क्रिकेट मेरे लिए खेल नहीं है। ये जुनून है। क्रिकेट मेरे खून में बसता है। इस हार को मैं पचा नहीं पा रहा। मैं धोनी के उस रनआउट को भुला नही पा रहा हूँ। लेकिन फिर भी मैं मेरे मुल्क के सभी खिलाड़ियों का सम्मान करता हूँ। मैं आग्रह करता हूँ उनको गाली नहीं दे। उन्होंने यहां तक पहुंचाया, वही बड़ी बात है।
अगर आपने उनके जीत पर जश्न मनाया है तो उनके बुरे वक्त पर भी साथ दीजिए।
हमारी टीम इंडिया सबसे बेहतरीन थी, है और रहेगी।
मैं केवल जीतने वाले भारत का प्रशंसक नहीं हूं। मैं टीम इंडिया का प्रशंसक हूं मैं अपनी टीम का समर्थन करूंगा चाहे जीत हो या हार।टीम इंडिया जीत जाती तो सर आंखों पर बैठा लेते हो, ओर हार जाती है तो कोई मौका नही चूकते हो नीचा दिखाने का और व्यंग करते हो वाह रे दोगले प्रशंसको ।
मैं केवल जीतने वाले भारत का प्रशंसक नहीं हूं। मैं टीम इंडिया का प्रशंसक हूं मैं अपनी टीम का समर्थन करूंगा चाहे जीत हो या हार।टीम इंडिया जीत जाती तो सर आंखों पर बैठा लेते हो, ओर हार जाती है तो कोई मौका नही चूकते हो नीचा दिखाने का और व्यंग करते हो वाह रे दोगले प्रशंसको ।
No comments:
Post a Comment