Saturday, 18 May 2019

सिस्टर को इस तरह पागल बनाया मेने

मार्केलो : An incident with #unique_saloni 😃👇 
दरअसल हुआ यूं कि मार्केट से आते वक्त मैं घर पर आम लेकर आया था... इस सीजन में ये मौका था जब मैने आम खरीदे, इससे पहले kbhi ना खरीदे। आम की खरीद फरोख्त हमेशा पापा ही किया करते है। मुझे अनुभव नही की किस प्रकार के आम खरीदे जाए, इसलिए गलती हो गई और केरी जैसे कच्चे व कठोर आम मेरी भारतीय मुद्रा के बदले मेरी हथेली में स्थान पाकर सोभाग्यशील महसूस करने लगे। 
आम कठोर थे तो उनका आमरस बनाना उचित नही समझा और मेरी अंगुलियों ने चक्कू का प्रयोग किया और खच खच खच खच 15 टुकड़े कर दिए और सजा दिया प्लेट में। 😃
मेरे घर मे अगर किसी को आम सबसे ज्यादा पसंद है तो वो है मेरी छोटी सिस्टर #unique_saloni को। 
मुझे आम खट्टे लगे , मुझसे खाया नही गया, मेने सोचा हो गए पैसे बर्बाद, घर मे से तो कोई खायेगा नही, बस एक अंतिम कोशिश की ओर मेने आम की वो प्लेट सलोनी को ऑफर की।
उसने आम का टेस्ट लेकर असहजता महसूस की, बिल्कुल मेरी तरह 😃 पर मैने खुद के बचाव में साम दाम की नीति अपनानी जरूरी समझी ओर तपाक से बोल पड़ा
" ये दुर्लभ प्रजाति का फल है जो आम , केरी ओर केले के संगम से बना है, इसलिए इसका टेस्ट बिल्कुल अलग है। ये आम नही बल्कि अन्यफल है जो काफी महंगा मिलता है।"😃😃
उसने मेरी तरफ देखा और बिना किसी सवाल किए वो पल भर में ही मान बैठी की वाकई ये दुर्लभ प्रजाति का फल है।
उसने इसके बारे ओर अधिक जानकारी लेनी चाही मेने बताया कि इसका नाम मार्केलो है ( मुझे एन वक्त पर कोई नाम याद नही आया, मार्केलो एक फुटबॉलर का नाम है तो शायद तो लगा दी मेने भी किक 😃 ) 
मेने आगे बताया कि ये फल भारत मे केवल नागालैंड में पाया जाता है। और तमाम टेक्स और GST देने के बाद राजस्थान में ये बहुत महंगा बिकता है। मेने उसको बताया कि ताजा शोध के अनुसार इस फल में सर्वाधिक पोषक तत्व विद्यमान है जो हमारी स्मरण शक्ति बढ़ाते है 😂😂 जल्दी एलडीसी में सेलेक्शन हो इसके लिए इस फल का सेवन करो।
मैं फेंकता चला गया और वो मानती गई। उसको इस खट्टे आम में भी मेरी बातों को सुनकर रुचि दोड़ पड़ी और उसने कुछ देर में उस आम को साफ कर दिया 😃😃

इसके बाद वो कहाँ रुकने वाली थी, चली गई विकिपीडिया माताजी के पास। गूगल बाबा जिंदाबाद। उसने मार्केलो के बारे में गूगल पर सर्च किया पर रिजल्ट कुछ भी हासिल नही हुआ😂😂 
होता भी कैसे । मार्केलो कोई फल हो तब तो रिजल्ट आये 😃
मेने उसको बताया कि मैने कहा था ना कि ये दुर्लभ प्रजाति का फल है, गूगल को भी पता नही है।
😂😂😂 😂😂 
इत्ता बिलीव करती है मुझ पर मेरी सिस्टर 😃 
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद अगली बार मैं उसको अच्छे आम खिलाऊँ तो भी नही खाये 😃😃😂

No comments:

Post a Comment