दक्षिण के लोग 100 फीसदी दक्षिणपंथी होते है। यहां कदम कदम पर भारतीय संस्कृति देखने को मिलती है। यहां नवरात्रि में हर घर के बाहर की सड़के रंगोली से पीली हो जाती है। आज की ही बात बताऊं।
मैं मकान मालिक के पास गया ओर बोला ' अंकल रोज रोज की पानी नही आता है। मैं रूम खाली कर रहा हूँ। नहाना तो दूर पीने का पानी भी नही है।'
उसने हामी भर दी
जब मैं रूम खाली कर रहा था, तो उसने पूछा कि खाना खाया ??
मैं उनकी तरफ टेडी नजरो से देखने लगा। ऐसे लड़कर रूम खाली करने पर हमारे जयपुर में जूते पड़ते है। यहां फूल बरस रहे है। यकीन नही करोगे की दोनों पति पत्नी ने बड़े प्यार से मुझे बैठाकर खाना खिलाया। वो नही चाहते थे कि इन पावन 9 दिनों में कोई भूखा पेट घर छोड़कर जाए। वो नही चाहते थे कि किसी की आत्मा उनकी वजह से hurt हो।
उगादि ( दक्षिण में भारतीय नववर्ष) का त्योहार दक्षिण में ही मनाया जाता है। मैं खुश हूं कि मैं 1 दिन का इस संस्कृति का हिस्सा बना।
Saturday, 18 May 2019
दक्षिणपंथी दक्षिण के लोग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment