Saturday, 18 May 2019

एक तेलगु से इस तरह पड़ा पाला

शीट! लेंगेवेज गेप ! इतना भयंकर! की खुद को ही कार्टून मान लिया जाए। 🙄 #sj_feeling
मैं पीता नही। पर आज पीने की इच्छा हुई - दूध। हैदराबाद जैसी मेट्रो सिटी में दूध मिलता है 80 रु. किलो। डेयरी यहां अश्वथामा की तरह गायब है। केवल दुकानदार के पास जाओ 22 रु. लेकर तब तो सस्ता दूध नसीब होगा। चलो छोड़ो। मुद्दे की बात पर आते है।
तो कहां था मैं?? दुकान पर। मैने उससे बोला अंकल हाफ लीटर दूध चाहिए। अंकल तेलगु भाषी थे। जैसे तैसे बेचारे ने 50 शब्द हिंदी के सीखे थे, ताकि कोई राजस्थानी या बिहारी भी यहां आकर उसका धंधा चौपट ना कर दे। अंकल ने बड़े ही हिटलर अंदाज में मुझसे पूछा दूध चाहिए या मिल्क 🙄🙄 
हद हो गई। हमारे यहां तो दूध और मिल्क दोनों एक ही होते है। 2 अलग अलग भाषाओं के समानार्थी शब्द है। 
मेरी स्थिति उस वक्त ऐसी थी जो जम्मू और कश्मीर दोनों को एक समझता है। और दुकानदार बार बार यही पूछ रहा की मिल्क लाऊं या दूध। मुझे लगा कि मिल्क शायद छोटे दूध के पाउच को बोलते है। मेने कहा अंकल आप दोनों ले आओ। मैं सेलेक्ट कर लूंगा मुझे क्या लेना है।
अंकल हाफ लीटर का दूध ले आया। उसपे लिखा तो मिल्क था अंकल ने मुझे डाउट में डाल दिया। मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि मिल्क मतलब क्या होता है। दूध या कुछ और। मैने 22 रु. चुकाए ओर घर की तरफ मुड़ गया। यकीन मानो मेरा दिमाग बार बार यही कह रहा था कि अंकल ने मिल्क ओर दूध की व्याख्या तो करनी ही चाहिए। मैं वापस अंकल के पास गया। और उससे पूछा कि अंकल ये मिल्क है तो दूध क्या है। 
अंकल ने अपनी टूटी फूटी हिंदी में हंसते हुए बोला। सोरी बेटा हम कंफ्यूज हो गए थे. हम छाछ को दूध समझ कर बोल रहे थे 😓😓🙏🙏😃😃 
वैसे बता दूं तेलगु में दूध को पालू बोलते है। कोई दूध शब्द का इस्तेमाल ही नही करता। वैसे अंकल हिंदी में नए थे। पर एक हिंदी भाषी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि दूध और मिल्क क्या अलग अलग होते है 🙄😏

No comments:

Post a Comment