Saturday, 18 May 2019

एक महाशिवरात्रि ऐसी भी

कैसा feel होगा जब पूरे दिन भर आप किसी संस्था का हिस्सा बने हुए है ( duty time) . पूरे दिन भर भूखे पेट कर्तव्य निभा रहे है ( महाशिवरात्रि का व्रत).. भोले के दर्शन की चाह में रात साढ़े 8 से मंदिर के बाहर लंबी कतार में लगे है... ओर डेढ़ घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद जैसे ही मंजिल के बेहद करीब हो, मंदिर के दरवाजे बंद हो जाये ????

ऐसी ही ट्रेजिडी आज हुई। ऐसा लगा 32 gb का वीडियो डाऊनलोडिंग में था और 31.9 gb पर error दिखा दिया।
By the way हर हर महादेव 🙏🙄😘

No comments:

Post a Comment