Saturday, 18 May 2019

किसी को कॉपी मत करो

तुम जैसे हो वैसे ही रहो। किसी को भी कॉपी मत करो। #jyoti_diary
जरूरी नही 10 के 10 लोग तुम्हे पसंद करें, 10 में से 3 करेंगे लेकिन वो 3 तुमको समझने वाले होंगे। वो झूठा ओर नकली दिखावटी चाहत नही दिखाएंगे। वो 3 तुम्हारे अपने होंगे। 
अगली बार अगर कोई तुमसे ये कहे कि मेरा व्यवहार ज्यादा है तुम्हारा कम है, तो उसको बोलना की इस नकली ओर स्वार्थी दुनिया मे व्यवहार रुतबे से बनता है। जिस दिन रुतबा खत्म, तुम व्यवहार शब्द का उच्चारण भी बंद कर दोगे। ओर व्यवहार नही, दिल मिलना चाहिए। कोई 1 का नाम बतादो जो विपरीत परिस्थितियों में तुम्हारे साथ खड़ा हो सके।

इसलिए तुम जैसे हो वैसे रहो। कॉपी मत करो। ओरिजिनल बने रहो। क्योंकि ओरिजिनल की कीमत डुप्लीकेट से ज्यादा होती है।

No comments:

Post a Comment