24 फरवरी 2010. उस साल मैं 9th पढ़ता था। #sj_feeling
तृतीय टेस्ट लग रहे थे। एक्जाम देकर आया था कि टीवी पर नजर पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का दूसरा वनडे मैच। मैच का 46 वां अवर खत्म हुआ जिस पर सचिन 196 पर मौजूद थे। अगले 2 ओवर सचिन के पास बहुत कम स्ट्राइक आई। धड़कने 172 प्रति सेकेंड पर चल रही थी। वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा था कि कोई 199 तक पहुंच गया। सईद अनवर के 194 के रिकॉर्ड को तोड़ गया। 50 वे अवर की तीसरी बॉल पर वो समय आया जब ग्वालियर की धरती से ये महा रिकॉर्ड बना। 200 का जादुई आंकड़ा पार हुआ। स्टेडियम के साथ पूरा देश हिल गया। मानो धरती झूम सी उठी। उस वक्त कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने कहा था कि ' इस ग्रह पर ऐसा करने वाला ये पहला व्यक्ति' ।
ताजुब होता है कि उस इंसान को आज लोग देशभक्ति सीखा रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बयान पर। सीरियसली। क्रिकेट के भगवान को देशभक्ति सीखा रहे है।
Saturday, 18 May 2019
सचिन तेंदुलकर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment