लाख तुम सुंदरता की मिसाल सही।
पर बोलने का लहजा नहीं, तो तुम किसी काम के नही।
शब्द बर्ह्म है, शब्द अंगार है, शब्द विको क्रीम भी है।
आज मैं कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाला था। सोचा था हालात मेरे निगेटिव ही चलते है। आज भी चलेंगे। लेकिन मेने उनसे जब बात की तो उसमें विनम्रता का रस घोल दिया। अपने शब्दों से बांध दिया। 20 मिनट इंतजार किया, ओर निर्णय मेरे पक्ष में आया।
शब्दो की ताकत को बड़े ही अच्छे ढंग से जान पाया।
कुछ भी कहो पर मैं उनकी सॉफ्ट स्किल, बॉडी लैंग्वेज, और आई कॉन्टेक्ट, इफेक्टिव कम्युनिकेशन का बड़ा फैन हूँ।
No comments:
Post a Comment